Tuesday, 24 May 2022

NGMA retrospective tribute! मशहूर और अद्भुत शक्सियत रिनी धूमल को और उनके जीवन के रंगीन कैनवास को सितारों ने मिलकर श्रद्धांजलि दी...




 प्रत्येक कलाकार अपने ब्रश को अपनी आत्मा में डुबो देता है, फिर एक उत्कृष्ट कृति उभरती है।   एक पावर की शक्ति: आधुनिक कला की राष्ट्रीय गैलरी में रिनी धूमल का एक पूर्वव्यापी चित्र कलाकार और उसके प्रत्येक कार्य के लिए बहुत कुछ कहता है जो उसके प्रकाश में विकीर्ण होने वाली शक्ति और लचीलापन को दर्शाता है।  रिनी धूमल की सशक्त कृतियों ने आम भारतीय नारी में हमेशा ही असाधारण शक्ति को उभारा है।  उनकी कला की कृतियाँ में भारतीय संस्कृति की झलक देखने मिलती हैं। उन्हें सहजता से अपनाया गया।

उनका स्टूडियो उनके घर के पहले मंजिल पर स्थित हैं, साथ ही नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में भी हुबहू उनका स्टूडियो बनाया गया हैं। एनजीएमए के डायरेक्टर जनरल, मि.अद्वैत चरण के प्रयासों के लिए धन्यवाद, जिन्होंने प्रदर्शनी को क्यूरेट किया है।

 रिनी धूमल की पूर्वव्यापी - शक्ति शनिवार, 21 मई, 2022 से देखी जा सकती हैं।
प्रदर्शनी के प्रिव्यू में बृंदा मिलर, निशा जामवाल, सुदर्शन शेट्टी, फिरोजा गोदरेज, विलास शिंदे, महानिदेशक एनजीएमए, अद्वैत गडनायक, पीडी धूमल, राधिका धूमल, शशि बंसल, कल्पना गांधी, विनोद शर्मा, मधुसूदन, जैन कमल, कुलदीप कोरेगांवकर सहित अन्य हस्तियों ने शिरकत की।

 प्रदर्शनी
शनिवार, 21 मई, 2022 से देखी जा सकती हैं। शक्ति दिसंबर, 2020 में खुलने वाली थी, लेकिन COVID-19 महामारी ने कहर बरपाया और
 इस प्रकार शो को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया।  दुर्भाग्य से, रिनी धूमल का  2021 में अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया। 

Saturday, 14 May 2022

सिंगर काव्या जोन्स जल्द ही नजर आएंगी ‘तू हैं मेरा’ म्यूजिक वीडियो में, लेस्ली लेविस ने किया हैं कंपोज l



बॉलीवुड सिंगर और सेंसुअस काव्या जोन्स की आवाज में जितना नशा हैं उतनी ही मदहोश काव्या की अदाएं हैं। एक सिंगर के तौर पर हर गाने को एक मस्ती का टच देकर ये जितनी बखूबी से निभाती हैं। एक कलाकार बनकर भी ये अपने हुस्न से चाहनेवालों को दीवाना बना देती हैं। जी हां, काव्या के फैंस की दिलों की धड़कने बढ़नेवाली हैं क्योंकि बहुत ही जल्द ये युवा गायिका अपने सुरो से और अपने अदाओं से म्यूजिक वीडियो ‘ तू हैं मेरा ’ में नजर आएंगी। जिसका हाल ही में अंधेरी के मोनोक्रोम स्टूडियो में गाने के शूटिंग की गई।

इस गाने को कंपोज किया हैं पॉप म्यूजिक के सरताज लेसली लेविस ने जो काव्या के गुरु भी हैं। इस गाने के बारें में लेसली कहते हैं कि," मैंने काव्या की पर्सनालिटी को ध्यान में रखकर इस गाने को कंपोज किया हैं।वो अपने काम को लेकर बहुत समर्पित हैं जो आजकल कम देखने मिलता हैं। पिछले चार सालों से  वो एक सहायक के तौर पर मेरे साथ काम कर रही हैं और मैंने उसमे बहुत से रंगो को देखा हैं। ये गीत उसके व्यक्तित्व के सच्चे रंग को दर्शाता हैं।"

काव्या कहती हैं," मुझे गाना बेहद पसंद आया। इसमें एनर्जी बहुत हैं लेकिन ये बहुत मधुर हैं। ये थोड़ा फंकी हैं लेकिन काफी रोमांटिक हैं। इस गाने में जो औरत हैं  वो आज की औरत हैं जो अपने भावनाओं को व्यक्त करने से हिचकिचाती नही। मैं इसमें अपने आप को देखती हैं। ये लेडी काफी डिमांडिंग हैं पर वो सपने देखती हैं। वो काफी एग्रेसिव हैं लेकिन विनम्र भी हैं। ये गाना क्रेजी हैं जैसे की मैं खुद हूं। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे लेसली लेविस एक गुरु के रूप में मिले, जिन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैं उन्हें चार सालों से देख रही हूं और सीख रही हूं। मुझे उम्मीद हैं कि मैं इस गाने को पूरी शिद्दत से कर पाऊं और सर की उम्मीदों पर खरी उतरू । मुझे आशा हैं कि दर्शक इस गाने को पसंद करे।"

‘तू हैं मेरा’ गाने को कंपोज और प्रोड्यूस किया है लेसली लेविस ने और गाने को अपनी आवाज दी हैं सिंगर काव्या जोन्स ने । ये गाना इस साल 18 मई तक रिलीज किया जाएगा ।

Friday, 6 May 2022

मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट में पहुंचे गुलजार साहब! मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान जी के कॉन्सर्ट में मिले ये दो रतन! जानिए पूरी डिटेल !





मुंबई में रविवार 1 मई की सुबह और यादगार बन गई जब एक ही स्टेज पर मिले दो अनमोल और अद्भुत रत।  उस्ताद अमजद अली खान और गुलजार साहब। जी हां,भारत के लेजेंड सरोद वादक और पदम विभूषण उस्ताद अमजद अली खान साहब का  रविवार, 1 मई के दिन मुंबई के ओपेरा हाउस में ‘मॉर्निंग रागा’ बड़ा कॉन्सर्ट संपन्न हुआ । दुनिया भर को अपनी सरोद साधना में सराबोर करने वाले मशहूर कलाकार उस्ताद अमजद अली खान ने कोरोना काल के बाद मुंबई में ‘मॉर्निंग रागा’ कॉन्सर्ट में अपनी अद्भुत सरोद कला का प्रदर्शन किया । उस्ताद जी से मिलने और इस कॉन्सर्ट में सरोद घर से जुडी अपनी यादें बांटने आए, उनके बहुत ही खास और ऑस्कर विजेता जिन्होंने पूरे जहां में अपने कलम का जादू बिखेरा ,संगीतकार और डायरेक्टर गुलजार साहब। जब ये दोनों एक स्टेज पर मिले मानों वो लम्हा सबसे खूबसूरत पल बन गया।

आपको बता दे कि रॉयल ओपेरा हाउस में किया गया उस्ताद अमजद अली खान का कॉन्सर्ट उनके ग्वालियर स्थित सरोद घर की विरासत की संगीतमय म्यूजियम के रख रखाव के लिए उठाई गई एक  नेक कोशिश हैं। सरोद घर जो ग्वालियर में स्थित हैं, जहा उनके वालिद साहब और फिर उस्ताद अमजद अली खान साहब का जन्म हुआ । एक ऐसा घर , जिसमे उनके पिता ने उन्हें क्लासिकल संगीत की तालीम दी जिसके वो धनी थे , जो खुद एक प्रख्यात सरोद वादक थे,और यही विरासत उन्होंने अपने बेटे उस्ताद अमजद अली खान को दी।

इस सरोद घर में उनके विरासत की ऐसी नायब चीज जो उन्होंने इस कॉन्सर्ट में दिखाई, ऐसे तमाम डॉक्यूमेंटेशन हैं जो प्राचीन समय से इक्कठा की गई , ऐसे तमाम लीजेंड की तस्वीरें हैं जो मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट कें दरम्यान भी दिखाई गई। मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट में गुलजार साहब आए जिन्होंने संगीतमय विरासत की धरोहर सरोद घर के बारे में अपने अनुभव व्यक्त किए। जिन्होंने उस्ताद जी के बारे में नायब शब्द बोले, और फिर इस कॉन्सर्ट की शुरुवात हुई। इसके पहले गुलजार जी , उस्ताद अमजद अली खान साहब और  सरोद घर पर 1 घंटे की डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बना चुके हैं। यू कहे की उस्ताद खान साहब और मुंबई में जो तो गुलजार जी उनसे न मिले, ऐसा तों हो ही नही सकता।

मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट का उद्देश्य , ग्वालियर स्थित सरोद घर यानी की म्यूजिकल हेरिटेज म्यूजियम के रख रखाव के लिये की गई हैं।  उस्ताद अमजद अली खान के मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट  में गुलजार साहब, सुभालक्ष्मी खान, अयान अली बंगश, उनकी पत्नी नीमा और दोनो बच्चे अबीर और जोहान और रूपकुमार राठौड़ और रीवा राठौड़ भी शामिल थे।। इस कॉन्सर्ट का ये भी एक ध्येय हैं कि आनेवाली युवा पीढ़ी में क्लासिकल संगीत का जोश भरा जाए और क्लासिकल म्यूजिकल ट्रेनिंग से उन्हें जागरूक कराया जाए।