Friday, 31 May 2019

AMITABH BACHCHAN BLESSES POWER WOMAN SMITA THACKERAY’S MUKKTI CULTURAL HUB, FILM FRATERNITY EXTENDS SUPPORT


Aditi Redkar Thackeray, Rahul Thackeray, Smita Thackeray and
Amitabh Bachchan at Smita Thackeray's Mukkti Cultural Hub
 in Model Town, Andheri West


After having relentlessly worked towards the causes of Women Empowerment, HIV-AIDS Awareness, LGBTQ Rights, Environment Protection and such others, Power Woman and Social Activist Smita Thackeray is now on a mission to propagate Art and Culture. Owing to the dearth of cultural hubs in the Western suburbs of the city, Smita Thackeray's the Mukkti Cultural Hub in Model Town, Andheri West, where Art in the form of dance, music, paintings and performance can be practiced and showcased, comes like a breath of fresh air.

While Mega Star Amitabh Bachchan gave his blessings to the Mukkti Cultural Hub, filmmakers and celebrities of the likes of Rakeysh Om Prakash Mehra, Sonu Nigam, Shekhar Suman, Gautam Rode, Pankhuri Awasthy, Makarand Deshpande, Ila Arun, Dolly Thakore, Guneet Monga, Indra Kumar, Archana Kochhar, Manyata Dutt, Neeraj Kabi, Mohomed Morani, Lucky Morani, Onir, Ramesh Taurani, Rekha Chaudhari, Sangeeta Ahir, Shiamak Davar, Ajay Kapoor, Sanjay Chhel and many others walked in hordes to extend their support Smita Thackeray and her team.     

Enthused Smita Thackeray, “Andheri does not have many multi-use spaces for artistic and cultural expression. This World Culture Day week, we have added a new vantage point in the form of the Mukkti Cultural Hub in Model Town, Andheri West, that will cater to the needs of people in Performing Arts and we are hoping for it become the hub of entertainment in the suburbs. I am overcome with felicity today that Shri Amitabh Bachchan and the rest of the film industry has come forward to support me in this cause.”

Mukkti Cultural Hub has an auditorium capable of accommodating 378 people, 680 sq. ft. of  workshop space, 1000 sq. ft. of open terrace space, a 2500 sq. ft. dance studio. Every detail is taken care of, not just infrastructurally, but also ideologically, by providing State of The Art equipment, alongside wheelchair accessibility in all spaces. Mukkti Cultural Hub is hoping to become a junction of intersection for a wide variety of artistic and intellectual pursuits, pulling in diverse crowds through its doors.

Thursday, 30 May 2019

Dia Mirza, Asif Bhamla & Swanand Kirkire at Bhamla Foundation's #HawaAaneDe Shoot


  
#HawaAaneDe - Bhamla Foundation &  Ministry of Environment's Anti Air Pollution Anthem Ahead of This World Environment Day

In a joint collaboration with the Ministry of Environment – Government of India, Bhamla Foundation, in association with Dia Mirza, the UN Environment Goodwill Ambassador for India, Asif Bhamla, through Bhamla Foundation, has curated a special anthem, to promote practices healthy for the environment, keeping in line with the UNO’s agenda environment health, at C'est La Vie, Bandra.

Air pollution, the ‘silent killer’ that claims thousands of lives daily, has become a growing concern world over. It is primarily caused by the burning of fossil fuel, thereby leading to emissions, finally leading to air pollution as we know it today. Pollution has been around us for decades and it consequences can prove to be deadly. We have been unable to contain the dastardly aftermath of the growing menace. According to the United Nations Organization (UNO), approximately 4.2 million people die prematurely, as a result of exposure to ambient air pollution. 

The #HawaAaneDe video was teased by Dia Mirza while she shot for it with Swanand Kirkire, who has penned for the multi-artiste featuring track. The anthem is written by National award-winning lyricist Swanand Kirkire. The song is set to voice by Shaan, Sunidhi Chauhan, Shankar Mahadevan, Vishal Dadlani, Sunidhi Chauhan and Ayushmann Khurrana among others. The anthem is an Asif Bhamla led Bhamla Foundation initiative. 

“The members of the entertainment fraternity have come together with our Bhamla Foundation with a hope to make a lasting difference, so our sons and daughters can breathe air that won’t harm them. This is the time now, to make a difference, before the very air we breathe, kills us! And hence the initiative,” averred Asif Bhamla, President – Bhamla Foundation. 

Bhamla Foundation, in the previous year, created the #BeatPlasticPollution anthem on the lines of United Nation’s ‘Beat Plastic Pollution’ initiative. The trendy anthem based on the need to curb plastic usage as the name suggests, went viral on media, garnering a lot of traction. Bhamla Foundation, had earlier, also set the environment protection thought in motion through their sapling plantation drive.

More power to such initiatives! 

Wednesday, 29 May 2019

Rajkummar Rao, Asif Bhamla, Shaan & Saher Bhamla at the shoot of Bhamla Foundation's anti air pollution anthem #HawaAaneDe



 After the widespread success of the #BeatPlasticPollution anthem, 'Tik Tik Plastic, actor Rajkummar Rao and singer Shaan along with Asif Bhamla and Saher Bhamla of Bhamla Foundation have come together at a studio in Andheri West for an anti air pollution anthem titled #HawaAaneDe. Rajkummar Rao and Shaan pledged their support to the cause of air pollution during the shoot of the song.

Check out the adjacent pictures!

Monday, 27 May 2019

सोहा अली खान यांनी ५ व्या इंस्पायर पुरस्कार सोहळ्याची शोभा वाढविली.


जोंधळे एडुकेशनल ग्रुपचा विभाग 'एस्ट्रोवर्ल्ड एक्झिबिशन' हा गेल्या ७५ वर्षापासून शिक्षण क्षेत्रात अभिन्न आहे. एस्ट्रोवर्ल्ड एक्झिबिशनची सुरुवात श्री. सिराज सागर जोंधळे, एंजेल कार्ड रीडर आणि सायकिक हिलर यांनी केली आहे - गेल्या 5 वर्षांपासून इंस्पायर - एक आध्यात्मिक, समग्र आणि निरोगी दृष्टीकोन बाळगत या पुरस्काराचे आयोजन करीत आहेत. 

जेके बँकवेट्स, वरळी येथे या पुरस्कार सोहळ्याची पाचवी आवृत्ती पार पडली.  प्रख्यात अभिनेत्री सोहा अली खान च्या हस्ते यावर्षीच्या इंस्पायर पुरस्कार विजेत्यांना सन्मानित करण्यात आले. अंबाडण्या  एंटरटेनमेंट च्या मॅनेजिंग डायरेक्टर गीतांजली राव आणि सीइओ प्रभाकर शेट्टी हि ह्या प्रतिष्ठित पुरकर सोहळ्यात उपस्थित होत्या. यापूर्वीच्या इंस्पायर पुरस्कार सोहळ्यास महेश मांजरेकर, दिव्या दत्ता, रिमी सेन, मानिनी डे मिश्रा ह्यांसारख्या अनेक प्रतिभावंत कलाकारांनी उपस्थिती दर्शविली होती. 

एस्ट्रोवर्ल्डच्या सर्वेसर्वा सिराज जोंधले यांनी व्यक्त होताना सांगतात की,'एस्ट्रोवर्ल्ड एक्झिबिशन'चे आयोजन करण्याच्या हेतूने अध्यात्मिक आणि समग्र समुदायातील आणि लोकांना एकत्र आणून, त्यांना अध्यात्म आणि समग्र विज्ञान, पर्यायी औषधे आणि उपचारांची जागरुकता मार्गदर्शन करून त्यांना योग्य तज्ञांशी जोडणे आणि जनतेच्या जीवनात अर्थपूर्ण परिवर्तन आणणे व हे अंतर भरणे हा आहे."  

मंचावर सन्मानित झालेल्या अनेक पुरस्कृत विजेत्यांपैकी लेखक-दिग्दर्शक-जीवन प्रशिक्षक अनुशा श्रीनिवासन अय्यर म्हणाल्या की, "जीवन प्रशिक्षक म्हणून सामुदायिक कामासाठी पुरस्कृत होणे ही माझ्यासाठी खरोखरच सन्माननीय बाब आहे. मी त्या प्रत्येकास धन्यवाद करते ज्यांनी त्यांच्या समुदायात एखाद्याच्या जीवनात सुधारआणण्यासाठी मदत केली आहे."

प्रख्यात वास्तुशास्त्र आणि वास्तुविशारद बसंत आर. रासीवासिया यांना वास्तु विज्ञान विषयातील योगदानाबद्दल पुरस्कृत करण्यात आले. ते म्हणाले, "वास्तु एक जटील विषय आहे. एखाद्या व्यक्तीसाठी काय चांगले आहे आणि काय चांगले नाही हे अचूकपणे वर्णन करणे ह्याकरता आपल्या प्राचीन विज्ञानांवर समग्र ज्ञान असणे आवश्यक आहे. हा पुरस्कार प्राप्त झाल्याबद्दल मला अभिमान वाटतो. "

भारतातील भव्य आणि लोकप्रिय स्पिरिचुल, होलिस्टिक, वेलनेस-जागृत प्रचलित एक्झिबिशनने मुंबईमध्ये ११ आवृत्त्या पूर्ण केल्या असून, यावर्षी लवकरच दिल्ली, बंगलोर, जयपूर आणि चेन्नई समेत इतर शहरांमध्ये जाण्यासाठी सज्ज आहेत.

सिराज शेवटी म्हणतात की, "जगात फक्त एकच व्यवसाय आहे आणि तो म्हणजे मानवी कल्याण. आमच्याबरोबर यात सामील व्हा जेणेकरून आम्ही आमचा समुदाय वाढवू शकू. "

Saturday, 25 May 2019

90 साल के इतिहास में पहली बार ऑस्कर एकेडेमी के अध्यक्ष भारत आयेंगे, इंडियन ऑस्कर सेलेक्शन के सदस्य उज्जवल एन निरगुडकर करेंगे जॉन बेली की भारत यात्रा का संयोजन।


उज्ज्वल एन। निरगुडकर घुमंतू सदस्य के तौर पर ऑस्कर एकेडमी से जुड़नेवाले पहले शख़्स बन गये हैं और इस तरह से उन्होंने दुनिया भर में भारत का मान बढ़ाया है।

अब उनके गौरवशाली सफ़र में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ने जा रहा है क्योंकि वो भारतीय मनोरंजन जगत को दुनिया के पटल पर लाने की भरकस कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि 2017 से उज्ज्वल एन। निरगुडकर एकेडमी ऑफ़ पिक्चर आर्ट्स और साइंसेस के सदस्य हैं। उनका नाम अब अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान, इरफ़ान खान, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण जैसी हस्तियों की फ़ेहरिस्त में शुमार हो गया है। मगर इस सूची में वो एकमात्र ऐसे जूरी मेम्बर हैं जिनका ताल्लुक तकनीकी पक्ष से है।

निरगुडकर 24 से 26 मई के बीच ऑस्कर एकेडमी अवॉर्ड के अध्यक्ष जॉन और उनकी पत्नी व एकेडमी की गर्वनर कैरल लिटलटन की भारत यात्रा का आधिकारिक रूप से संयोजन  करेंगे।

बेहद उत्साहित नज़र आ रहे उज्ज्वल ने कहा, "90 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एकेडमी के अध्यक्ष भारत के दौरे पर आयेंगे। हम उनके इस दौरे से काफ़ी उत्साहित हैं और हमें उम्मीद है कि उनके यहां आने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के संबंध और मजबूत होंगे।"

बेली और लिटलटन तकनीकी तौर पर बेहद दक्ष और पारखी नज़रों से लैस माने जाते हैं। ये दोनों विविधता भरे  क्षेत्रीय फ़िल्मों समेत भारतीय सिनेमा के ख़जाने को लेकर भी काफ़ी उत्साहित हैं। निरगुडकर को उम्मीद है कि ये अनूठा अनुभव दोनों के लिए काफ़ी यादगार साबित होगा।

ये पावर कपल पांच दिनों में जिन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, उनमें मराठी सिनेमा से संबंधित 56वें राज्यस्तरीय पुरस्कार में विशेष अतिथि बनना और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े से मुलाक़ात करना, फिल्म्स डिविज़न में स्थित म्यूज़ियम ऑफ़ इंडियन सिनेमा देखना, द आर्ट ऑफ़ हॉलीवुड - द इंटरप्ले ऑफ़ सिनेमाटोग्राफ़ी ऐंड एडिटिंग पर मास्टर क्लास का आयोजन करना, महाराष्ट्र सरकार द्वारा फ़िल्म्स डिविज़न में आयोजित कार्यक्रम में फ़िल्म स्कूल के स्टूडेंट्स से संवाद करना, FICCI द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होना, दिल्ली और मुम्बई में होनेवाले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करना, दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री और सचिव से मुलाक़ात करना शामिल है।

निरगुडकर ने बेली की एक ख़्वाहिश को पूरा करने का इंतज़ाम कर लिया है । उन्होंने  
बेली और उनकी पत्नी के लिए प्यार के महान और अद्भुत प्रतीक माने जानेवाले और दुनिया भर में मशहूर ताज महल में कुछ हसीन पल बिताने का बंदोबस्त किया है। यकीनन दोनों के लिए वो लम्हे कुछ ऐसे होंगे, जिसे दोनों शायद कभी भुला नहीं पायेंगे।

बॉलीवुड हस्तियों ने किया पद्मश्री महेंद्र कपूर चौक का अनावरण

Praveen Kapoor at Padmashree Mahendra Kapoor Chowk inauguration 

 प्रसिद्ध पार्श्वगायक पद्मश्री महेंद्र कपूर के सम्मान में हाल ही में टर्नर रोड, सेंट मार्टिन्स रोड, बांद्रा वेस्ट के जंक्शन पर बने 'चौक' का अनावरण बाॅलीवुड अभिनेता जितेन्द्र, सुरेश वाडकर, जॉनी लीवर, उदित नारायण, दीपा नारायण, और मधुश्री के हाथो हुआ | महेंद्र कपूर के बेटे रुहान महेंद्र कपूर, बहु नीरजा रूहान कपूर, और पोते सिद्धांत कपूर इस मौके पर उपस्थित थे। महेंद्र कपूर के परिवार के सदस्य, शुभचिंतक और अन्य लोगों ने भी इस शुभ अवसर पे इक्ट्ठा होकर इस लम्हें को और भी यादगार बना दिया।


स्वर्गीय महेंद्र कपूरजी की उन गिने-चुने गायकों में गीनती होती है जो हिंदी फिल्म संगीत स्वर्ण युग में हावी थे। जैसे मुकेश जो राज कपूर की आत्मा कहलाते थे, वैसे ही महेंद्र कपूर जो मनोज 'भारत' कुमार की आवाज़ थे, उन्होंने मनोज कुमार की फिल्मो के लिए देशभक्ती पे बने गाने गाये थे। जिसमे उपकार फिल्म से "मेरे देश की धरती" रोटी कपडा और मकान फिल्म से "और नहीं बस और नही शुमार है" "।

और अब कपूर परिवार की ये विरासत महेंद्र कपूर के बेटे रुहान महेंद्र कपूर और पोते सिद्धांत कपूर आगे बढा रहे है। दिवंगत महान पार्श्व गायक महेंद्र् कपूर के नाम को संगीत जगत और बिरादरी मे अपने योगदान से गौरवान्वित कर रहे है।

Thursday, 23 May 2019

नोरा फ़तेही, मोहम्मद अज़रूद्दीन, आशीष कपूर और रेखा चौधरी ने मुम्बई के बांद्रा स्थित मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन वरसाचे कॉलेज़ियोन का किया उद्घाटन।


अगर आपको किसी भी तरह की सुस्ती का एहसास हो रहा है, आपको अपने अंदर ऊर्जा और उत्साह की कमी महसूस हो रही हो तो समझ जाइए कि ख़ुद को पैम्पर करने का वक्त आ गया है! ख़ुद के लिए ज़रूरी टाइम निकालकर सेलोन ऐंड स्पा में ख़ुद को ट्रीट करने से बेहतरीन बात और क्या हो सकती है भला? 


क्वीन ऑफ़ सबर्ब्स यानि बांद्रा में खुल रहा  मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन  वरसाचे कॉलेज़ियोन ख़ुद को ट्रीट करने की आपकी ख़्वाहिश को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।  मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन पहले से ही पुणे के नामी-गिरामी लोगों में काफ़ी लोकप्रिय नाम है जिसे शहर का सबसे बेहतरीन और लक्ज़ुरियस वेलनेस ब्रांड के तौर पर जाना जाता है। 

विशेष बात यह है कि ये सेलोन ऐंड स्पा प्रशिक्षित स्टालिस्ट्स और थेरेपिस्ट द्वारा संचालित किया जाता है जो ब्यूटी और वेलनेस की जुड़ी तमाम सेवाएं प्रदान करने में माहिर हैं। इस दौरान स्टाफ़ हाई क्वालिटी उत्पादों का इस्तेमाल करता है और ये सभी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए जाने जाते हैं।

मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन से जुड़ी तिकड़ी का नाम है- सोनी सिंह, ओवेज़ खान और राहुल सैनडेन। सोनी सिंह ने इस मौके पर कहा, "तनाव रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में ख़ुद को पैम्पर किये जाने से बढ़िया बात और क्या हो सकती है भला?  मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन वरसाचे कॉलेज़ियोन हमारे कस्टमर्स के लिए एक बेहद उम्दा और सुखद किस्म का एहसास कराता है। सभी की ख़्वाहिश होती है कि वो एक स्पा वेकेशन पर जाये और ख़ुद को रीजुविनेट करें। इसका पूरा इंतज़ाम हमारे पास है और कस्टमर को एक अलग अनुभव कराने के लिए तमाम तरह के ट्रीटमेंट हमारे पास मौजूद हैं। इन सबमें बड़ी ख़ासियत यह है कि वरसाचे की ख़ुशनुमां इंटीरियर डिज़ाइनिंग के बीच आपको तमाम तरह की ट्रीटमेंट का आनंद मिलेगा।"

बॉलीवुड के दिलों की धड़कन नोरा फ़तेही, भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़रूद्दीन, 'वो अपना सा' फ़ेम टीवी स्टार आशीष कपूर, इल्डा क्रोनी, जेनिफ़र पिकान्टो, ग्लोबल वेलनेस एम्बैसेडर रेखा चौधरी आदि की मौजूदगी में स्पा को लॉन्च किया गया।

मोहम्मद अज़रूद्दीन ने कहा, "वेलनेस यानि स्वस्थ रहना हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा है। मैं हमेशा से ही सेहतमंद रहने पर यकीन करता आया हुँ । वेलनेस के मामले में  मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन हमेशा से आगे रहा है जो एक बेहतरीन किस्म का ब्रांड है।"

मिज़मार सेलोन ऐंड की ख़ासियत है कि वो लोगों की सेहत का ख़ास ख़्याल रखता है ताक़ि आप स्वस्थ और ख़ूबसूरत नज़र आएं।  मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मोहम्मद अज़रूद्दीन ने कहा, "मैं मुम्बई में मिज़मार सेलोन ऐंड स्पा वरसाचे कॉलिज़ियोन का उद्घाटन कर काफ़ी ख़ुश हूं। मैं उनकी दिनों-दिन प्रगति की कामना करता हूं।"

मिज़मार सेलोन ऐंड स्पा वरसाचे कॉलेज़ियोन अब आपके लिए एक नया डेस्टिनेशन स्पॉट है। यकीनन, इसके लिए आपकी त्वचा और आपका स्वास्थ्य ज़िंदगी भर आपके आभारी रहेंगे ! आप इसके हक़दार हैं। तो फ़िर देर किस बात की? आप भी चलिए अपने नये डेस्टिनेशन की तरफ़।

Tuesday, 21 May 2019

From The Garba Scene To LA



Mann Bipin, a young Indian drummer currently based in LA, started drumming at the tender age of just 2 years. Mainly known for his impeccable speed, power-packed performance, aesthetic style and funky groove, he is best known for playing and leading his father's band, ‘The Beaterzz’, back in India.
Before graduating from Musicians Institute – college of contemporary music located at Hollywood Boulevard, California, Mann Bipin learned the stellar art of drumming from Mr. Pankaj Sharma from the time he was just eleven. The struggle came to an end when Nana Patekar, a celebrated actor in the Indian film industry, witnessed him live and told his assistant, Mr. Bipin Chunawala, Mann's father, “Mark my words. Your kid is going to be a star." Then, they decided to sponsor Mann for his music education.
During his time at MI, he was awarded as ‘The Best Player Of The Year’. He also has performances with renowned Jazz bass guitarist Marcus Miller to his credit! He has also played for Lars Deutsch, an Emmy award recipient and Oscar nominee, with International award winning artist Paloma Rush. He also played with Phrimaphaa Khornrojjachawin (nokphrima), a KPN Award winner'09, Thailand; Best singer in R&B genre in World Championship of Performing Arts 2016, 2nd price in International Festival White Night of Saint Petersburg and May Patcharapong, an internationally acclaimed bass player in a saxophone pub, Thailand. Due to which he did a drum clinic in Bangkok, Thailand in Chandrakasem Rajabhat University with nokphrima.
Currently, he is playing at Andrae Crouch’s church, often referred to as ‘the father of modern gospel music’ by contemporary Christians and gospel music professionals, with Pattie Howard as the music director, known for singing background for many major artists including Whitney Houston, Gladys Knight, Mary J Bilge, Brandy, Fantasia, Queen LaTifah, Madonna, Andrea Crouch, Michael Jackson, Curtis Siger, Lisa Stanfield, BeBe and CeCe Winans, Reba Rambo, Diana Ross among others. He is currently, also, the drummer for Arthur Menezes, ‘Gibson award/Albert King Award’ for best guitarist by the Blues Foundation (IBC 2018).
This has been the journey of a middle class Indian boy from playing for Gujarati Garba to Jazz, Blues, Funk and Gospel music. Truly, struggle comes to an end when someone like Nana Patekar holds your hand.


रोनित रॉय और सोमा घोष के हाथो परमेश पॉल की 'द सेक्रेड नंदी' प्रदर्शनी का अनावरण


प्रसिद्ध अभिनेता रोनित रॉय और प्रसिद्ध गायिका पद्मश्री डॉसोमा घोष ने कलाकार परमेश पॉल की नई कलाकृति ' सेक्रेड नंदीका अनावरण किया। परमेशपॉल की यह नई कलाकृती की प्रदर्शनी जहाँगीर आर्ट गैलरी में आयोजित की गई है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉअनिल काशी मुरारकाकलाकारपृथ्वी सोनीगौतम पाटोलेअनन्या बनर्जीसमीर मंडलगौतम मुखर्जीविश्वा साहनीअमीषा मेहता और संजुक्ता बरीक उपस्थित थे।

कलाकार परमेश पॉल के आध्यात्मिकता का सफर उनके बचपन से ही शुरू हुआ। तब से आध्यात्मिकता का अभ्यास ही उनके लिये उनकी चित्रकारी रही हैं।परमेश पाॅल की हर एक कलाकृति की गहराई में मग्न होकर आपको जीवन की मधुर लय का अनुभव होगा जिसके वजह से आप संपूर्ण सृष्टि से एक अलग हीभावना के साथ जुड़ जायेंगे। 

परमेश पॉल के कलात्मक जीवन का सफर पश्चिम बंगाल के छोटे से गाव नादिया से शुरू हुआ। शुरूआती स्कूली दिन कला से भरे थे। कुम्हार के घर जन्मेपरमेश पॉल ने अपने इस कला को साथी बनाया। परमेश पॉल ने आगे कहा, "मैं एक कलाकार हूं जो अपने प्रयासों से आगे आया हूँ  मैंने अपने परिवार के साथइस यात्रा की शुरुआत की थी। हम देवी-देवताओं की सुंदर मूर्तियां बनाते थेलेकिन इस्कॉन की वास्तविकता मुझे रंगकर्म में ले गईऔर इसलिए शायद मेरीचित्रकारी आध्यात्मिकता और प्रकृति का एहसास कराती है। इनमें से प्रत्येक चित्रकारी की प्रतिया भारत के विभिन्न हिस्सों की यात्रा से प्रेरित हैमेरी हर कलाकृतीजो मैने देखा और अनुभव किया उस पर आधारित है।"

परमेश पॉल कहते है," मैं अपनी  कला के प्रति पहले से ही इमानदार रहा हूँ। जो मुझे सही लगा मैने उसे कैनवास पर उतारा। मंदिरों से आती  सुमधुर भजन औरसंगीत की आवाजें सुनकर मेरा बचपन बीता। निसर्ग से जुड़ा आकर्षण और पवित्र नंदीदेवी-देवताओं के भव्य वाहन का चित्र कैनवास पर उतारना ही मेरे मायनेमें उनकी पूजा के बराबर है। " 

परमेश पॉल कि चित्रकारी में महान हिंदू आध्यात्मिक कथाओं का स्पर्श होने की वजह से उनकी हर एक चित्रकारी में एक अस्थिर ऊर्जा हैं , इसकी वजह से नंदीकी चमक और पवित्रता दोनों भौतिक और शारीरिक रूप से वैभवशाली दिखाई देती हैं। "जब मेरी कला के प्रशंसक  प्रशंसा करते हैं और मेरे काम के बारे मेंमुझसे बात करने के लिए आगे आते हैंतो मुझे लगता हैं कि मैं अपने जीवन की यात्रा को एक पूर्ण कलाकार के रूप में पूरा कर रहा हूं।"

6  मई से 12  मई  2019 तक जहांगीर आर्ट गॅलरी (क्रमांक-4) अन्य कलाप्रेमीयों-के लिये ये प्रदर्शनी खुली रहेगी।


आपकी आत्मा को छू लेगा अधूरे अधूरे : शक्ति अरोड़ा


जल्द रिलीज़‌ किए जानेवाले बेहद सुरीले गाने अधूरे अधूरे की शूटिंग आज मुम्बई के मालाड स्थित अथर्व कॉलेज में की गयी। इस बेहद अलग तरह के गाने में छोटे पर्दे का जाना-माना नाम शक्ति अरोड़ा और जानी-मानी मॉडल चांदनी शर्मा नज़र आएंगी। इस वीडियो को डायरेक्ट किया है अभिनेता से निर्देशक बने अस्लम खान ने जो नई पड़ोसन, वेलकम बैक, कांटें जैसे कई फ़िल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। इस गाने को गाया है संगीतकार श्री. डी. ने ,जिन्होने इस गाने की  रचना भी की है । ये एक प्रेमी जोडे की कहानी है जो लिविंग रिलेशनशिप में रहता है, मगर अपने-अपने अहंभाव के चलते दोनों एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं। दोनों को जल्द ही इस बात का एहसास हो जाता है कि उनका अधुरापन उनको पुरा करता हैं। 
Shakti Arora & Chandini Sharma at song shoot of
Adhure Adhure by Director Aslam Khan 2

निर्देशक अस्लम खान कहते हैं, "अगर आप इस म्यूज़िक वीडियो को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये एक फ़िल्म की तरह है, चार मिनट लम्बी फ़िल्म। इसमें एक शुरुआत है, एक मध्यबिंदू है और एक मुकम्मल अंत है, जिसमें एक अधूरेपन‌ का एहसास भी है। इसमें एक उम्दा कहानी है, मगर एक अधूरे अंत के साथ।" शक्ति अरोड़ा और चांदनी शर्मा के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा करते हुए अस्लम खान ने कहा कि दोनों ने वीडियो में बेहतरीन काम किया है। अस्लम खान ने कहा, "इस गाने में शक्ति अरोड़ा और चांदनी शर्मा जैसे कलाकारों की ही ज़रूरत थी। दोनों ने वीडियो में उम्दा अभिनय किया है। मेरे लिए दोनों के साथ काम करना एक बढ़िया अनुभव रहा।"

'मेरी आशिक़ी तुमसे ही' और 'सिलसिला बदलते रिश्तों' का जैसे धारावाहिक में काम कर घर घर अपनी पहचान बना चुके शक्ति अरोड़ा ने कहा कि पहले उन्हें लगा था कि ये किसी भी अन्य गाने की तरह एक आम गाना होगा। उन्होंने कहा, "जब मैंने इस गाने को बार बार, लगातार सुना तो मुझे इस बात का एहसास हुआ कि इस गाने की बात ही कुछ और है और ये सीधे दिल को छूता है। ये एक सूफ़ी किस्म का, फ़ील गुड और लॉन्ग ड्राइव में सुना जानेवाला गाना है।" चांदनी शर्मा भी शक्ति अरोड़ा से इत्तेफ़ाक रखते हुए कहती हैं, "ये आत्मा को छूनेवाला गाना है! इसे सुनने‌ के बाद आप इससे ख़ुद को बेहद जुड़ा हुआ पाएंगे। इस गाने में एक किस्म की मासूमियत है, मगर ये गाना बचकाना किस्म का नहीं है।"

अधूरे अधूरे के ज़रिए अस्लम खान ने 25वीं बार निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। जब उनसे पूछा गया कि कैमरे के पीछे और आगे काम करने में उन्हें क्या फ़र्क महसूस हुआ तो उन्होंने कहा, "दोनों तरह से काम करने का अपना ही मज़ा है, मगर दोनों में ख़ासा फ़र्क है। ये मैंने इसलिए महसूस किया क्योंकि अब मैं कैमरे के पीछे काम कर रहा हूं। मैं एक अभिनेता भी रह चुका हूं और इसलिए मुझे पता है एक निर्देशक को कौन-सी छोटी बातों का ख़्याल रखना चाहिए।"


आख़िर में अस्लम खान ने कहा, " एक कहावत है कि 'अंत भला तो सब भला'। मुझे इस बात की ख़ुशी है मैं जिस तरह का गाना चाहता था, ये गाना ठीक उसी तरह का एक बेहतरीन गाना बना है।

Monday, 20 May 2019

Sushant Divgikar aka Rani Ko-He-Nur launches Love Is Love, India's first Pride Anthem

Sushant Divgikar, former Mr. Gay India 2014, features in a single "Love is Love", a pride anthem by Swedish artiste Petter Wallenberg, founder of international LGBTQIA organization Rainbow Riots

'Love is Love’, features India’s first openly gay celebrity and drag queen, Sushant Divgikar. ”Love is Love” is India’s first Pride anthem, a mix of classic Western dance music with both English and Hindi lyrics.  Divgikar, former Bigg Boss contestant will be out on iTunes, Spotify and all major digital platforms worldwide on April 2nd.

“The single ‘Love is Love’ speaks about equal love, about being true to one’s authentic self,” Sushant Divgikar said. 

Model, VJ, reality show participant, actor, singer, and now drag queen—Sushant Divgikar wears many hats. The 27-year-old, hailing from Mumbai, debuted as a drag queen in Delhi in September.

“This track is very close to my heart and spreads the message that love always wins. This is a great time for this anthem to be introduced to the world and a new India that finally allows people to love freely and without fear.” added the former "Bigg Boss" contestant.

After scrapping of Section 377, India is slowly moving into a space of acceptance and inclusion, making all love legal. Sushant Divgikar as an LGBTQIA flag-bearer has showcased himself with belief. Sushant Divgikar has found himself a place internationally with, Rani-Ko-He-Nur his drag avatar.

This outstanding participant in a music reality show 'Sa Re Ga Ma Pa,' has been a passionate singer since he was a 16-year-old.. His hard-work has led him to showcase his talent on television. Sushant started out with ads, progressed to TV shows, and gradually ventured into singing in both male and female voices.

He made this journey because of his honesty to himself. In an interview Sushant said, “I did face some challenges, given my orientation. I have done TV shows where people have not been friendly. But there are also those who don’t give a damn as long as the work is getting done. I was lucky to have these people supporting me”.