Thursday, 26 December 2019

पाकिस्तानी आउट, हिंदुस्तानी अंदर !


जब देशभक्ति की बात होती है तो भारतीय भारतीय होते हैं। भले ही सीमा पार की प्रतिभा सबसे अच्छी हो, हिंदुस्तानी भावना हमेशा राज करती है। इंडियन आइडल 11 की युवा प्रतिभा सनी हिंदुस्तानी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ हैं, संगीतकार शमीर टंडन द्वारा रचित 'द बॉडी' फिल्म का गाना 'मैं जानता हूँ' गाने वाले थे लेजेंडरी गायक राहत फ़तेह अली खान पर पर विशाल दादलानी ने सनी हिन्दुस्तानी के नाम का सुझाव दिया और शामीर ने सनी कि आवाज में गाना रिकॉर्ड किया.

इतना ही नही! खबरो के अनुसार  डरे हुए होने के बावजुद सनी हिंदुस्तानी स्टूडियो में रिकॉर्डिंग एक ही टेक में गाना गाकर शमीर टंडन को प्रभावित करने में किया। इतना ही नही अभिनेता इमरान हाशमी ने भी इस धुन को काफ़ी पसंद किया। “मुझे वो संगीत पसंद है जो आत्मा को छूता जाता है। जब सनी खन्ना ने मुझे शमीर (टंडन) द्वारा रचित इस गीत को सुनाया और सनी हिंदुस्तानी द्वारा गाया गया, तो मैंने इसकी बारीकियों, नाजुक धुन और इसके सार्थक बोलो से प्यार सा हो गया। "


No comments:

Post a Comment